chhath puja 2025:एक्टर शशि वर्मा ने बताया फिल्म छठ की स्क्रीनिंग पर कई लोगों के आंसू नहीं रुके
chhath puja 2025:निर्देशक,लेखक और एक्टर शशि वर्मा इनदिनों नितिन चंद्रा निर्देशित भोजपुरी फिल्म छठ में बतौर अभिनेता नजर आ रहे हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म और उनके आनेवाले प्रोजेक्ट्स पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत
फिल्म का तीन अलग अलग जगह पर प्रीमियर हुआ था. मुंबई,दिल्ली और पटना. तीनों जगह फिल्म को कमाल का रिस्पॉन्स मिला. पटना के प्रीमियर में मैं अपने पापा को लेकर गया था. यह पहला मौका था जब वह मेरी किसी फिल्म के प्रीमियर का हिस्सा बनें. फिल्म देखते हुए वह अपने आंसू को रोक नहीं पा रहे थे. वही नहीं बल्कि स्क्रीनिंग में कई लोग द्रवित हो गए थे. यह एक इमोशनल पारिवारिक कहानी तो है ही,लेकिन इससे जो छठ पूजा जुड़ा है.वह लोगों को और इमोशनल कर गया.
फिल्म का शीर्षक ही........
