Bhojpuri Actress Rani chatterjee :अभिनेत्री ने स्वीकारा कॉलेज लाइफ नहीं देखी, इसका बहुत दुख होता है
bhojpuri actress rani chatterjee : भोजपुरी फिल्मों की सितारा अभिनेत्री रानी चटर्जी इन दिनों सन नियो चैनल पर सीरियल ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी बींदणी’में खलनायिका की भूमिका में नजर आ रही हैं. वह इसे एक बेहद सशक्त किरदार बताते हुए कहती हैं कि अब तक टीवी पर ऐसा किरदार कभी सामने नहीं आया. पेश है उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.
इस सीरियल में मैं ज्वाला रानी की भूमिका में हूं. यह किरदार बहुत अलग है. वैम्प होने के बावजूद इसकी अपनी बैकस्टोरी और इमोशन हैं. इसका लुक भी काफी अनोखा है. कई लुक टेस्ट के बाद एक सादगी भरा, अलग लुक फाइनल हुआ, जो लाउड नहीं है. किरदार की पर्सनालिटी बहुत स्ट्रॉन्ग है, वह हाथ में गन लेकर चलती है. मुझे नहीं लगता कि इंडियन टेलीविजन पर ऐसा किरदार पहले कभी आया है.
मेरा किरदार झारखंड से है, जबकि सीरियल का बैकड्रॉप राजस्थान का है. सभी कलाकार राजस्थानी टच वाली हिंदी बोलते हैं, पर मेरा........
