Amit Shah on Delhi Blast: क्या दिल्ली ब्लास्ट के पीछे आतंकियों का हाथ? जानें अमित शाह ने क्या कहा, घटनास्थल का...
Amit Shah on Delhi Blast: दिल्ली में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ. हादसे में 8 लोगों की जान चली गई, 24 लोग घायल हुए है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. इसके बाद वो घटनास्थल पर भी गए. क्या यह एक आतंकवादी हमला था, मीडिया के इस सवाल पर शाह ने कहा “हम सभी पहलुओं को खुला रख रहे हैं और सभी कोणों से जांच कर रहे हैं. यह कहना बहुत मुश्किल है कि घटना का कारण क्या था. जब तक विस्फोट स्थल से बरामद नमूनों का विश्लेषण एफएसएल और एनएसजी की ओर से नहीं किया जाता, तब तक इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि, हम किसी भी पहलू को बंद नहीं मानते. हम दृढ़ता के साथ सभी कोणों की जांच करेंगे.”
© Prabhat Khabar





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein