बिहार के कलाकारों को हर महीने मिलेगा पेंशन, 13.53 लाख की स्कालरशिप, हर जिले में बनेगा अटल कला भवन
Bihar Art and Culture News: बिहार सरकार ने कला और संस्कृति को नई पहचान देने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं. कलाकारों को पेंशन, गुरु-शिष्य परंपरा से लुप्त कलाओं का संरक्षण, अटल कला भवनों का निर्माण और फिल्म नीति के जरिए राज्य को रचनात्मक केंद्र बनाया जा रहा है. सम्मान, प्रशिक्षण और अवसरों के साथ बिहार की सांस्कृतिक विरासत सशक्त हो रही है.
1. मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना
राज्य सरकार ने जीवनभर कला को समर्पित करने वाले बुजुर्ग, उपेक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों के लिए यह योजना शुरू की है. इसमे पात्र कलाकारों को ₹3000 हर महीने पेंशन मिलेगी. अब तक 10 जिलों के 85........
