अभिषेक बनर्जी ने सीईसी ज्ञानेश कुमार को कहा ‘वैनिश कुमार’, ‘सांप’ से की भाजपा सांसदों की तुलना
West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने विधानसभा चुनाव 2026 से पहले पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कथित अवैध मतदाताओं के नाम हटाने के मुद्दे पर चुनाव आयोग और भाजपा दोनों पर हमला बोला है. अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार को ‘वैनिश कुमार’ कहा और भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की तुलना ‘सांप’ से कर दी. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी वाले वे सांप हैं, जो अंततः उन लोगों पर हमला करेंगे, जिन्होंने उन्हें वोट दिया था.
इस बार पुरानी सोच को बढ़ावा न दें. टीएमसी को मौका दें. अगर हम आपके लिए काम करने में विफल रहते हैं, तो अगली बार हमें हटा दें.
ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के दूसरे सबसे बड़े नेता........
