एसएससी सीजीएल परीक्षा गड़बड़ी मामले का मास्टरमाइंड मृत्युंजय कुमार गिरफ्तार
SSC CGL Exam Scam: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल)-2025 में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के इनफिनिटी डिजिटल जोन में एसएससी सीजीएल परीक्षा में कदाचार करते पकड़े गये छात्र आइके गुजराल के मामले के मामले में पुलिस ने सेंटर के संचालक सरायढेला कोला कुसमा निवासी मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है. डीएसपी मुख्यालय (दो) शंकर कामती ने गुरुवार को बताया कि कदाचार में सेंटर मालिक मृत्युंजय कुमार शामिल था.
डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर कंप्यूटर से छेड़छाड़ कर बाहर से प्रश्नों के उत्तर बना देता था. उसने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. कुछ और लोगों के शामिल होने की बात पुलिस की पूछताछ में सामने आयी है. पूछताछ में पता चला है कि 26 सितंबर की परीक्षा में गैंग ने 19 कंप्यूटर हैक किये थे.........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Sabine Sterk
Stefano Lusa
Mort Laitner
Mark Travers Ph.d
Ellen Ginsberg Simon
Gilles Touboul
John Nosta