बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मदरसे में धमाका, महिलाएं और बच्चे घायल, बम बनाने का सामान बरामद
Bangladesh Dhaka Madrasa Blast: बांग्लादेश इन दिनों अशांति के दौर से गुजर रहा है. इसी माहौल के बीच शुक्रवार दोपहर राजधानी ढाका के पास एक मदरसे में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि इमारत की दीवारें टूट गईं और आसपास के लोग दहशत में आ गए. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने घायलों की पुष्टि की है. यह विस्फोट शुक्रवार, 26 दिसंबर की दोपहर को ढाका के बाहरी इलाके दक्षिण केरानीगंज के हसनाबाद क्षेत्र में हुआ. जिस इमारत में धमाका हुआ, वह उम्मल क़ुरा इंटरनेशनल मदरसा की एक मंजिला इमारत थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मदरसे में करीब 50 छात्र पढ़ते हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि धमाके के समय कोई कक्षा नहीं चल रही थी.
धमाके की आवाज दूर तक सुनाई........
