ढाका हवाई अड्डे में लगी भीषण आग, कई उड़ानें डायवर्ट, दिल्ली से जाने वाली इंडिगो फ्लाइट कोलकाता में हुई लैंड
Dhaka Hazrat Shahjalal International Airport Fire: आज दोपहर 18 अक्टूबर को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो क्षेत्र में आग लग गई. अचानक लगी इस आग ने हवाई अड्डे की व्यवस्थाओं को पूरी तरह प्रभावित कर दिया. तुरंत सूचना मिलने के बाद अग्निशमन सेवा ने 36 यूनिट को घटनास्थल पर भेजा और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया. आग के कारण कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें को देरी हुई या डायवर्ट हो गईं.
अधिकारियों के अनुसार, आग हवाई अड्डे के गेट नंबर 8 के कार्गो विलेज में लगी थी. आग लगने की सूचना दोपहर 2:30 बजे मिली. आग बुझाने के लिए हवाई अड्डे का अग्निशमन विभाग, बांग्लादेश वायु........
