menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

पाकिस्तान में अब कव्वाल पर दर्ज हो मुकदमा, ‘कैदी नंबर 804’ के लिए गाना गाने का लगा आरोप, कौन है यह...

11 0
06.01.2026

Pakistan Lahore FIR registered against Qawwal: पाकिस्तान में इमरान खान को जेल गए 2 साल से ज्यादा समय बीत चुका है. अगस्त 2023 में उन्हें अल कादिर ट्रस्ट में भ्रष्टाचार के लिए 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. उनको सत्ता से बेदखल करने में वर्तमान आर्मी चीफ आसिम मुनीर का सबसे बड़ा हाथ माना जाता है. हालांकि, इतने लंबे समय से जेल में रहने के बावजूद, अब तक मुनीर को इमरान खान का डर सता रहा है. इमरान खान से संबंधित किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने से पाकिस्तान का वर्तमान सत्ता प्रतिष्ठान तनिक भी हिचक नहीं दिखा रहा है. रविवार को लाहौर के शालीमार गार्डन्स में आयोजित एक सरकार प्रायोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ‘कैदी नंबर 804’ नामक गीत गाने पर पुलिस ने एक गायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. (Imran Khan Prisoner Number 804) इस मामले में एक आरोपी एक कव्वाल को बनाया गया है.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एक कव्वाल पर कार्यक्रम को ‘राजनीतिक रंग’ देने का आरोप लगाया गया है. थाने में दर्ज की गई एफआईआर में शिकायतकर्ता और शालीमार गार्डन्स के प्रभारी ज़मीरुल हसन ने आरोप लगाया कि गायक फराज खान........

© Prabhat Khabar