menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

पाकिस्तानी पुरातत्वविदों ने तक्षशिला में की खुदाई, असल भारत से हुआ रूबरू, मिले दुर्लभ सिक्के, पत्थर और इतिहास

12 0
03.01.2026

Pakistan Discover Rare Coins Artifacts Near Taxila: पाकिस्तान में ऐतिहासिक धरोहरों से जुड़ी खुदाइयों के दौरान एक बार फिर प्राचीन सभ्यता की परतें खुली हैं. विश्व धरोहर सूची में शामिल तक्षशिला के निकट हुए उत्खनन में पुरातत्वविदों को बहुमूल्य सजावटी पत्थर और दुर्लभ सिक्के मिले हैं, जो इस क्षेत्र की शुरुआती शहरी बसावट और गांधार सभ्यता के गौरवशाली अतीत की नई जानकारी देते हैं. ये महत्वपूर्ण पुरातात्विक अवशेष प्राचीन भीर टीले से प्राप्त हुए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, यहां से ईसा पूर्व छठी शताब्दी के सजावटी पत्थर और दूसरी शताब्दी ईस्वी के सिक्के बरामद किए गए हैं.

समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक, अधिकारियों ने इसे पिछले एक दशक में इस स्थल पर हुई सबसे अहम खोजों में से एक बताया है. खुदाई के दौरान मिले सजावटी पत्थरों के टुकड़ों की पहचान लैपिस लाजुली के रूप में हुई है, जो प्राचीन काल में अत्यंत मूल्यवान माने जाते थे. इसके साथ ही कुषाण वंश से जुड़े दुर्लभ........

© Prabhat Khabar