इजरायल ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया एक और पीस प्राइज, नेतन्याहू ने 80 साल की परंपरा तोड़ कर दिया पुरस्कार
Israel Peace Prize for Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2026 में इजरायल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान इजरायल प्राइज फॉर पीस दिया जाएगा. यह घोषणा इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार, 29 दिसंबर को फ्लोरिडा में दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बैठक के बाद की. नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली सरकार ने ट्रंप को इजरायल प्राइज फॉर पीस देने का निर्णय किया है. यह पुरस्कार के 80 साल के इतिहास में पुरानी परंपरा तोड़ते हुए पहली बार किसी गैर-इजरायली नागरिक को दिया जा रहा है. यह भी पहली बार है जब ‘पीस’ श्रेणी में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा.
यह घोषणा फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के मार-ए-लागो आवास पर हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के दौरान की गई. ट्रंप ने इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनके लिए अप्रत्याशित है और वह इसकी सराहना करते हैं. नेतन्याहू ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने लोगों को चौंकाने के लिए कई परंपराओं को तोड़ा है, इसलिए हमने भी एक परंपरा तोड़ने या नई परंपरा बनाने का फैसला किया, यानी इजरायल प्राइज देना, जो 80 वर्षों में कभी किसी गैर-इजरायली को नहीं दिया गया. आज हमने औपचारिक रूप से यह घोषणा की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को इजरायल और यहूदी लोगों के लिए उनके असाधारण योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाना चाहिए.”
नेतन्याहू ने आगे कहा, “यह इजरायली समाज के हर वर्ग की भावना को........
