Gita Path in Kolkata: कोलकाता में भव्य सामूहिक गीता पाठ का आयोजन, देखें वीडियो
Gita Path in Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार को एक बार फिर सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया है. इससे पहले 24 अक्तूबर 2023 को भी यहां गीता पाठ का आयोजन किया जा चुका है. उस वक्त इसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे. हालांकि इस बार आयोजकों का कहना है कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होनेवाले इस वृहद आयोजन में पांच लाख लोग सामूहिक गीता का पाठ करेंगे. इस कार्यक्रम से पहले शनिवार को ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता नजर आया. हजाराें लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महानगर पहुंच गये हैं. कार्यक्रम का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. देखें वीडियो.
© Prabhat Khabar

Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Mark Travers Ph.d
Waka Ikeda
Tarik Cyril Amar
Grant Arthur Gochin