Who is Anutin Charnvirakul: अनुतिन चार्नवीराकुल कौन हैं? जो थाईलैंड के नये प्रधानमंत्री बने
Who is Anutin Charnvirakul: थाईलैंड में अनुतिन चार्नवीराकुल संसद में बहुमत पाकर प्रधानमंत्री चुने गए. फेउ थाई पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी, जबकि अनुतिन को पीपुल्स पार्टी का सशर्त समर्थन मिला. अब वे अल्पमत सरकार का नेतृत्व करेंगे, जिसे कमजोर अर्थव्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता की चुनौती है. थाईलैंड की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हुआ है. अनुतिन चार्नवीराकुल को शुक्रवार को देश की संसद में हुए मतदान के जरिए प्रधानमंत्री चुना गया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चार्नवीराकुल ने निचले सदन में आधे से ज्यादा वोट हासिल कर सहजता से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया.
अभी जारी मतदान के दौरान, एएफपी की गिनती के अनुसार, अनुतिन को 247 से अधिक सांसदों का समर्थन मिल चुका था. निचले सदन की कुल 492 सीटों में से यह बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त रहा. उनके प्रतिद्वंद्वी और फेउ थाई पार्टी के........
© Prabhat Khabar
