Tribal: गुमनाम आदिवासी नायकों के शौर्य से देश को रूबरू कराता रायपुर का जनजातीय संग्रहालय
Tribal:देश की आजादी में कई नायकों का योगदान रहा है. इनमें से कई ऐसे नायक रहे जिनके योगदान को भुला दिया गया. खासकर आदिवासी समाज के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हस्तियों को. देश की आजादी में भगवान बिरसा मुंडा, रानी गाइदिनल्यू, सिदो-कान्हू जैसे आदिवासी नायक नायिकाओं के योगदान से लोग परिचित हैं, लेकिन कई ऐसे आदिवासी नायक रहे जिनके योगदान के बारे में आम जन को पता नहीं है.
ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आदिवासी नायकों ने अंग्रेजों की दमनकारी और शोषणकारी नीतियों के खिलाफ कई क्रांति को अंजाम दिया. यह जनजातीय क्रांति आदिवासियों के सांस्कृतिक पहचान और जल-जंगल-जमीन के अधिकार की रक्षा के लिए किया गया. आजादी के बाद अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष में करने वाले ऐसे कई आदिवासी नायकों के योगदान की जानकारी उपलब्ध नहीं है.
मोदी सरकार की कोशिश ऐसे आदिवासी नायकों के योगदान को सामने लाना है और इसके लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे गुमनाम नायकों के योगदान का दस्तावेजीकरण करने के साथ जनजाति संग्रहालय के निर्माण कर ऐसे नायकों को सम्मान देने का काम कर रही है. इसके अलावा मौजूदा मोदी सरकार जनजाति संस्कृति और विरासत के संरक्षण के लिए कई........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Tarik Cyril Amar