Chanakya Niti: पति-पत्नी का रिश्ता कैसे रहे मजबूत, आचार्य चाणक्य ने बताए ये राज
Chanakya Niti: पति-पत्नी का रिश्ता जीवन का सबसे अहम और नाजुक रिश्ता होता है. इसमें प्यार, सम्मान और विश्वास तीनों जरुरी होते हैं. लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातें रिश्ते को कमजोर कर देती हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कई गहरे राज बताए हैं. इन बातों को अपनाने से न केवल रिश्ते में मिठास आती है बल्कि परिवार में सुख-शांति भी बनी रहती है. आइए जानते हैं चाणक्य नीति के वो सूत्र जो हर दंपत्ति को समझने और जीवन में उतारने चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार पति-पत्नी के बीच सम्मान सबसे अहम है. अगर एक-दूसरे को इज्जत दी जाए तो रिश्ता कभी कमजोर नहीं होता. छोटे-मोटे मतभेद भी सम्मान की नींव पर जल्दी खत्म हो जाते........
© Prabhat Khabar
