Bihar News: भारी बारिश और तूफान ने मचाई तबाही, ट्रांसफॉर्मर गिरने से चार की मौत
Bihar News: बिहार में लगातार हो रही तेज बारिश ने हर तरफ तबाही मचा दी है. पटना और अन्य जिलों के साथ-साथ मुजफ्फरपुर में भी काफी नुकसान देखा गया है. भारी बारिश ने इस शहर के जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. जिले के मनियारी थाना इलाके में शनिवार को आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई है.
एक मिनट के बवंडर में तीन पंचायतों में दर्जनों घर और पेड़ धराशायी हो गए. चैनपुर में ट्रांसफॉर्मर सहित पोल गिरने से उसमें दबकर किशोर समेत चार लोगों की मौत हो गई. चैनपुर गांव में एस्बेस्टस और फूस के लगभग 50 घर धराशायी हो गए.
वहीं, एनएच 122 पर पेड़ गिरने से मदरसा चौक से काजीइंडा चौक तक आवागमन ठप हो गया. लोगों को समझ में नहीं आया कि अचानक ये सब कैसे हुआ. इस घटना के दौरान लोग इधर-उधर भागने लगे, जहां-तहां गाड़ियां फंसी रहीं. आंधी के दौरान काजीइंडा चौक पर एक बाइक सवार खड़ी बस को पकड़े रहा. बस में बैठे यात्री सहम गए........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel