भागलपुर में इन रूटों पर बढ़ेगी पिंक बसों की संख्या, बिहार के एक और जिले में शुरू होगी सेवा
Pink Bus in Bihar: भागलपुर की महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है. परिवहन निगम ने भागलपुर में नवगछिया और जगदीशपुर रोड पर बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है. अब महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए एक-एक और पिंक बस मिलने वाली है.
बता दें कि पिछले दिनों भागलपुर परिवहन प्रमंडल को 8 पिंक बस बिहार राज्य पद परिवहन निगम द्वारा दी गई है. इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है. अभी भागलपुर में दो पिक बसों का परिचालन नवगछिया और जगदीशपुर रूट पर किया जा........
© Prabhat Khabar
