बिहार के इस जिले में बनेगा फोरलेन सड़क, नए सिरे से होगा जमीन अधिग्रहण
Bihar New Four Lane: भागलपुर से भलजोर (हंसडीहा) तक कुल 70 किलोमीटर बनने वाले फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए अब नए सिरे से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क जमीन अधिग्रहण के पेच में पिछले दो साल से फंसा हुआ है. जमीन अधिग्रहण की वजह से ही टेंडर नहीं खुल रहा था.
इसके लिए अब कम से कम निजी जमीन का अधिग्रहण होगा. निविदा भी फिर से जारी की जाएगी. जानकारी मिली है कि सड़क का संशोधित डीपीआर मुख्यालय भेज दिया गया है. अब इस डीपीआर के आधार पर ही निविदा जारी की जाएगी. हाल ही में मोर्थ के क्षेत्रीय ऑफिसर ने भागलपुर-हंसडीहा सड़क का निरीक्षण किया था.
प्राप्त जानकारी........
© Prabhat Khabar
