यात्रियों को बड़ी सौगात! बिहार से चलने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों का बढ़ाया गया रूट, यहां जानिए डिटेल्स
Bihar Train: रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 09 जोड़ी ट्रेनों के रूट विस्तार को मंजूरी प्रदान की है. रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार इन ट्रेनों का विस्तार इस प्रकार किया जाएगा.
गाड़ी सं. 13225 जयनगर-दानापुर-आरा एक्सप्रेस जयनगर से 10.50 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 18.20 बजे पाटलिपुत्र, 19.10 बजे दानापुर, 19.35 बजे बिहटा, 19.50 बजे कुलहड़िया स्टेशनों पर रूकते हुए 21.00 बजे आरा पहुंच जाएगी. इसी तरह आरा से गाड़ी नंबर 13226 आरा-दानापुर -जयनगर एक्सप्रेस आरा से 05.40 बजे खुलकर 05.50 बजे कुलहड़िया, 06.05 बजे बिहटा, 06.50 बजे दानापुर, 07.15 बजे पाटलिपुत्र जं. ठहरते हुए अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार 14.50 बजे जयनगर पहुंचेगी.
गाड़ी नंबर 22352 एसएमभीटी बेंगलूरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एसएमभीटी बेंगलूरू से 13.50 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 10.00 बजे पाटलिपुत्र जं. पहुंचेगी. फिर यहां से यह 10.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 16.50 बजे सहरसा पहुंच जाएगी. ठीक इसी तरह सहरसा से गाड़ी सं. 22351 सहरसा-पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस सहरसा से 13.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर ठहरते हुए 20.05 बजे पाटलिपुत्र जं. पहुंचेगी तथा यहां से यह 20.15 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 16.35 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंच जाएगी. पाटलिपुत्र और सहरसा के मध्य यह ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.
13245 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर-आरा कैपिटल एक्सप्रेस न्यूजलपाईगुड़ी से 15.30 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Sabine Sterk
Stefano Lusa
Mort Laitner
Mark Travers Ph.d
Ellen Ginsberg Simon
Gilles Touboul
John Nosta