Viral Video Fact Check : नदी में तैरता दिखा 50 फुट का सांप, वीडियो देख थम सकती हैं सांसें
Viral Video Fact Check : क्या आपने 50 फुट का सांप देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो को जरूर देखें और जानिए क्या इस तरह का कोई जीव इस धरती पर मौजूद है अथवा नहीं. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे, इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि एक सांप जो 50 फुट का है और अगर वह जीवित है, तो उसके जीवित रहने से इंसान को फायदा होगा या नुकसान?
वैज्ञानिक प्रमाणों में अबतक किसी 50 फुट के पाए जाने की सूचना नहीं है. विश्व का सबसे लंबा सांप ग्रीन एनाकोंडा (Green Anaconda) है, जिसकी लंबाई आमतौर पर 20–25 फुट तक होती है. अभी तक कोई ऐसा सांप वैज्ञानिकों को नहीं मिला है, जो 50 फुट लंबा हो और जीवित हो. हालांकि इस वीडियो को इस तरह बनाया गया है कि पहली नजर में देखने पर यह........
© Prabhat Khabar
