भारत-चीन के बीच 1947 से पहले नहीं था कोई सीमा विवाद, तिब्बत पर चीन के कब्जे से शुरू हुआ संघर्ष
India China Border Dispute : भारत और चीन दो ऐसे देश हैं, जिनके संबंध प्राचीन काल में तो बड़े अच्छे रहे, लेकिन 19वीं-20वीं शताब्दी में यह संबंध बिगड़ गए. भारत और चीन के बीच जो सीमा विवाद आज प्रमुखता से उजागर होता रहता है, उसका प्राचीन काल में कोई वजूद नहीं था. आप जानते हैं कि ऐसा क्यों था? अगर नहीं जानते हैं तो यह आलेख पढ़ें. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद की वजह है तिब्बत.
प्राचीन काल में चीन की सीमा भारत से नहीं लगती थी, तो क्योंकि तब तिब्बत एक स्वतंत्र देश था. ब्रिटिश भारत में अंग्रेजों को यह डर सताता था कि रूस और चीन तिब्बत के रास्ते भारत में प्रवेश कर सकते हैं, इसी वजह से ब्रिटिश भारत के समय एक सीमा रेखा भारत और तिब्बत के बीच खिंची गई जिसे मैकमोहन लाइन कहा जाता था. यह मैकमोहन लाइन तिब्बत और भारत के बीच एक सीमारेखा थी, जिसे 1914 में खिंचा गया था. 1949-50 में जब चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार आई, तो उसने........
© Prabhat Khabar
