Vineet Kumar Singh: हर किरदार में नया जन्म, निशानची फिल्म में भी दिखा अभिनय का कमाल
Vineet Kumar Singh: कुछ कलाकार सिर्फ कैमरे के सामने खड़े होकर संवाद नहीं बोलते, बल्कि वे अपने किरदार को जीते हैं, उसकी आत्मा में उतर जाते हैं. अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ में एक बार फिर यही देखने को मिला है, और यह कमाल किया है उनके सबसे भरोसेमंद सिपाही, विनीत कुमार सिंह ने. भले ही फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे जैसे नए कलाकार मुख्य भूमिका में हों, पर फिल्म की असल जान तो विनीत ही हैं. उनका किरदार स्क्रीन पर भले ही थोड़े समय के लिए आता है, लेकिन अपनी दमदार मौजूदगी से........
© Prabhat Khabar
