जलेस का 11 वां राष्ट्रीय सम्मेलन, डॉ चंचल सिंह ने की अध्यक्षता, वक्ताओं ने कहा- संस्कृति को बचाने की लड़ाई
11th National Conference of Jales: बांदा स्थित प्रेम सिंह बगिया के सभागार में डॉ चंचल सिंह की अध्यक्षता में जलेस का 11 वां राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत की गई. उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए मशहूर वैज्ञानिक, गौहर रजा ने कहा कि आज सबसे ज्यादा खतरा संस्कृति पर है. हमें इस लड़ाई को मिल जुल कर लड़ना होगा. हमें आम लोगों तक पहुंचने के लिए बोलियों तक पहुंचने की बात कही तथा उर्दू अदब में जनवाद की मौजूदगी की बात कही. फैज का हवाला देते हुए कहा कि 132 शब्दों की शायरी से सत्ता प्रतिष्ठान भयभीत है. मुख्य अतिथि की हैसियत से बोलते हुए कॉम सुभाषिनी अली ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान पर हमला कर मनुस्मृति लागू करना चाहती है . महिलाओं की सहभागिता पर भी अपनी बात रखी. जन संस्कृति मंच के........
© Prabhat Khabar
