Rail Line In Bihar: बिहार में 11 सालों में इतनी मजबूत हुई रेल कनेक्टिविटी, आंकड़ों से जानिए कितना हुआ सुधार
Rail Line In Bihar: बिहार में रेल नेटवर्क ने 11 सालों में लगातार प्रगति दर्ज की है. रेल मंत्रालय के नए आंकड़ों (मार्च 2024 तक) के अनुसार बिहार में रेलवे रूट की कुल लंबाई 2013 में 3,656 किलोमीटर थी, जो 2024 में बढ़कर 3,959 किलोमीटर हो गई है. इस तरह 11 सालों में राज्य के रेल नेटवर्क में 303 किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है.
आंकड़े के अनुसार, बिहार में रेल नेटवर्क का विस्तार भले ही तेज छलांग की तरह न दिखे, लेकिन यह बढ़ोतरी निरंतर और संतुलित रही है. 2014 में बिहार का रेल रूट 3,639 किमी था, जो 2016 में 3,731........
