Bihar Elections 2025: PM Modi के रोड शो में नीतीश की गैरमौजूदगी पर सियासत गरम,चिराग बोले “रणनीति के तहत बांटी गई...
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मंच पर न दिखना सियासी चर्चा का केंद्र बन गया है. महागठबंधन ने इसे एनडीए में “दरार का संकेत” बताया, जबकि एनडीए नेताओं ने साफ किया कि प्रचार की व्यस्तता और सीमित समय के चलते जिम्मेदारियां पहले ही आपस में बांट दी गई थीं.
राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को अब मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं रहा. यही वजह है कि उन्हें साथ मंच पर जगह नहीं दी गई.” तेजस्वी ने आगे कहा कि........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Rachel Marsden