Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में आधी आबादी पर अधूरा भरोसा 35% सीटों पर महिला उम्मीदवार नहीं
Bihar Elections 2025: व्हील चेयर पर बैठी बुजुर्ग महिला, सिर पर पल्लू संभालती नौजवान महिला मतदाता और चुनावी रैलियों में महिलाएं हर ओर दिखाई देती हैं. जब उम्मीदवारों की सूची खुलती है,तब तस्वीर बदल जाती है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक दलों ने आधी आबादी को एक बात फिर नजरअंदाज किया गया है. पहले चरण की 121 सीटों में से 83 सीटों पर कोई महिला उम्मीदवार नहीं है, जबकि बिहार में मतदान आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से लगातार ज्यादा रही है.
पहले चरण की 121 सीटों में से अगियांव, अलौली, आरा, बछवाड़ा, बैकुंठपुर, बख्तियारपुर, बरबीघा, विक्रम, ब्रह्मपुर, चेरिया बरियारपुर, दरौली, दरभंगा ग्रामीण, एकमा, गोरायकोठी, हरनौत, हिलसा, जमालपुर, कुचायकोट, लखीसराय, महाराजगंज, मुंगेर, परबत्ता, सहरसा, सरायरंजन, सोनपुर, सूर्यगढ़ा और जीरादेई जैसी सीटों पर कोई भी महिला उम्मीदवार मैदान में नहीं है.
यह आंकड़ा बताता है कि बिहार की राजनीति में अब भी ‘टिकट वितरण’ एक पुराना पितृसत्तात्मक गणित है, जिसमें महिला नेतृत्व को मौके के बजाय प्रतीकात्मकता तक सीमित कर दिया गया है.
दिलचस्प बात यह भी है कि भोरे विधानसभा सीट पर इस बार एक शादीशुदा ट्रांसजेंडर प्रत्याशी मैदान में हैं, जो सामाजिक विविधता का संकेत तो देती........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Daniel Orenstein
Grant Arthur Gochin