ABVP Foundation Day : राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर भारत...
-डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
ABVP Foundation Day : 9 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की यात्रा का 76 वर्ष पूरा कर रही है. आज ही के दिन 9 जुलाई सन 1949 को अभाविप की स्थापना हुई थी. देश के विश्वविद्यालय परिसरों में इस दिन को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. आजादी के पूर्व हमारे देश के युवाओं का एक ही आदर्श था- भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देना. देश को स्वतंत्र कराने के लिए हजारों युवाओं ने वंदे मातरम के उद्घोष के साथ हंसते हुए फांसी के फंदे को चूमा. स्वतंत्रता आंदोलन के स्वर्णिम इतिहास में युवाओं के संघर्ष एवं बलिदान की अमर गाथाएं आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित करती हैं. स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस शक्तिशाली भारत का सपना देखा था, उस सपने को साकार करने तथा प्राचीन सभ्यता, वीरतापूर्ण इतिहास, गौरवशाली संस्कृति तथा भारतीय जीवन मूल्यों के प्रति अगाध श्रद्धा रखते हुए शक्तिशाली, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर व विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर अभाविप का गठन हुआ. अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. इसकी व्यापकता इस मायने में है कि इसकी इकाइयां देश के सभी राज्यों, विश्वविद्यालयों एवं काॅलेजों में सक्रिय है. यह एक अभिनव छात्र संगठन है जहां छात्र एवं शिक्षक मिलकर कार्य करते हैं.
अभाविप ने स्थापना से अब तक विभिन्न शैक्षणिक एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रभावी छात्र आंदोलन खड़ा किया है. अभाविप सन 1974 के ऐतिहासिक जेपी आंदोलन का सूत्रधार रहा है. अभाविप एवं पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के संयुक्त नेतृत्व में 1974 के फरवरी महीने में विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं के निराकरण हेतु पटना में छात्र सड़क पर उतरे. शैक्षणिक बदलाव की मांग के अलावा बेरोजगारी एवं महंगाई पर बिहार के छात्र आंदोलन के लिए........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Sabine Sterk
Stefano Lusa
Mort Laitner
Mark Travers Ph.d
Ellen Ginsberg Simon
Gilles Touboul
John Nosta