रेल यात्रियों की सुरक्षा चार लाख सीसीटीवी कैमरों से
रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों को आधुनिक स्वरूप देने तथा रेल सफर को सुविधाजनक बनाने के बाद रेल मंत्रालय ने अब यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है, जो स्वागतयोग्य है. हाल ही में रेल मंत्री और रेल राज्यमंत्री ने उत्तरी रेलवे में रेल डिब्बों और इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रगति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया कि अब देश की तमाम ट्रेनों और इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. कुल 74,000 रेल डिब्बों और 15,000 इंजनों में लगाने के लिए चार लाख सीसीटीवी कैमरों की जरूरत पड़ेगी. इनमें एआइ का भी इस्तेमाल किया जायेगा........
© Prabhat Khabar
