राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस : डॉक्टर के पेशे को सम्मान देने की...
-डॉ राहुल शर्मा-
(पल्मोनोलॉजिस्ट, फोर्टिस अस्पताल, नोएडा)
National Doctors Day : हर वर्ष एक जुलाई को हम भारत के सबसे सम्मानित चिकित्सकों और राजनेताओं में से एक डॉ बिधान चंद्र राय के सम्मान में डॉक्टर्स डे मनाते हैं. परंतु यह दिन केवल एक ऐतिहासिक व्यक्ति को याद करने के बारे में नहीं है. यह प्रतिदिन की उन वास्तविकताओं, चुनौतियों और बलिदानों को पहचानने के बारे में है जो हर समर्पित डॉक्टर अक्सर बिना किसी प्रशंसा या पुरस्कार के करता है. डॉक्टर वे होते हैं जिनके पास आप अपने सबसे कमजोर क्षणों में जाते हैं- जब आप बीमार होते हैं, दर्द में होते हैं, भयभीत होते हैं, या आपको यह पता नहीं चल पाता कि आपके शरीर के साथ क्या हो रहा है. वे आपको सुनते हैं, समस्या का निदान करते हैं, इलाज करते हैं और मार्गदर्शन करते हैं. वे अपनी चिंताओं के साथ-साथ आपकी चिंताओं का बोझ भी उठाते हैं.
चिकित्सा नौ से पांच की डेस्क जॉब भर नहीं है. यह ऐसी चीज नहीं है जिसे आप ऑफिस की चौखट पर छोड़ बाहर निकल आ सकते हैं. डॉक्टरों के लिए उनका जीवन मरीजों की सेवा और अपने परिवारों की देखभाल के बीच निरंतर संतुलन बनाये रखने का काम है- एक ऐसा संतुलन जो अक्सर उनके मरीजों के पक्ष में झुका रहता है. पर हम सब इस बारे में........
© Prabhat Khabar
