28 साल बाद सकरी चीनी मिल में फिर गूंजेगी मशीनों की आवाज, नए साल पर किसानों के लिए गुड न्यूज
Bihar Sugar Mill: मधुबनी जिले की सकरी चीनी मिल को दोबारा चालू करने की घोषणा से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. 28 वर्षों से इस मिल के दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहे किसानों और पुराने कर्मचारियों को अब एक नई उम्मीद दिखाई दे रही है. सकरी चीनी मिल कभी पूरे मिथिला क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती थी. इस मिल की स्थापना 1933 में दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह ने सूगर मिल कंपनी लिमिटेड के तहत कराई थी. उस समय यहां बनने वाली चीनी की मांग देश ही नहीं, विदेशों तक थी. मिल के पास गन्ना ढुलाई के लिए अपना निजी रेलवे नेटवर्क भी था, जिससे किसानों को बड़ी सुविधा मिलती थी.
चीनी मिल के चलते इस क्षेत्र के किसान गन्ने की खेती से........
