मधुबनी में 11 BDO को अंतिम अल्टीमेटम, 15 जनवरी तक चाहिए 100% रिजल्ट, भड़के डीडीसी
Awas Plus Survey: मधुबनी जिले में आवास प्लस सर्वे 2.0: योजना की प्रगति के लिए डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने कहा कि आवास प्लस सर्वे 2.0 के सर्वे वेरिफिकेशन और डेटा अपलोड में किसी भी तरह की लापरवाही, ढिलाई या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीडीसी ने सभी बीडीओ को हुए कहा कि मधुबनी में 577134 लोगों का आवास के लिए सर्वे हुआ है. इनमें से अबतक 121962 लोगों का ही वेरिफिकेशन हो सका है.
डीडीसी ने 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत काम पूरा कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजना से वंचित रखना गंभीर प्रशासनिक चूक मानी जाएगी. जिसकी सीधी जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड स्तर के अधिकारियों की होगी.
डीडीसी ने जिले में........
