menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

LPG Cylinder Blast: धनबाद के तेतुलमारी में गैस सिलेंडर विस्फोट में एक की मौत, एक घायल

14 0
06.10.2025

LPG Cylinder Blast: धनबाद जिले के सिजुआ-तेतुलमारी मार्ग पर पांडेडीह मोड़ ढलान स्थित जनता साइकिल व एलपीजी गैस रिफीलिंग दुकान में सिलिंडर ब्लास्ट करने से दुकान मालिक खेदन सोनार (45) की मौत हो गयी. घटना रविवार की शाम चार बजे हुई. घटना के बाद दुकान में धुएं व आग की तेज लपटें उठने लगी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम दमकल के साथ पहुंची और आग पर नियंत्रण में जुट गयी. आग पर काबू पाये जाने के बाद दमकलकर्मी दुकान के अंदर घुसे. अंदर में दुकान मालिक खेदन सोनार का अधजला शव पड़ा था. शव को एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद एक-एक कर छह गैस सिलिंडर फटने से इलाका धमाकों से दहल उठा. लोगों ने बताया कि शाम 4:05 बजे साइकिल व गैस दुकान में अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगी. इसके बाद रुक-रुक कर एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट करने........

© Prabhat Khabar