माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में गिरावट, 2024-25 में 13% क्लाइंट और 14% लोन घटे
Microfinance Report: भारत के माइक्रोफाइनेंस सेक्टर के लिए वित्त वर्ष 2024-25 अच्छा नहीं रहा. क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियों के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि के अंत तक सेक्टर का कुल सक्रिय क्लाइंट बेस घटकर 8.28 करोड़ पर आ गया, जबकि कुल बकाया लोन 3,81,225 करोड़ रुपये रहा. इसका मतलब यह कि साल भर में क्लाइंट बेस में 13% और बकाया लोन में 14% की गिरावट दर्ज की गई.
भारत माइक्रोफाइनेंस रिपोर्ट 2025 के अनुसार, कुल लोन में सबसे बड़ा हिस्सा एनबीएफसी-एमएफआई (39%) का रहा, जिनका बकाया 1.48 लाख करोड़ रुपये था. इसके बाद बैंकों का हिस्सा 32% (1.24 लाख करोड़ रुपये), स्मॉल फाइनेंस बैंकों का 16% (59,817 करोड़ रुपये), एनबीएफसी का 12% (45,042 करोड़ रुपये) और दूसरे संस्थानों का हिस्सा 1% (3,516 करोड़ रुपये) रहा. इसी तरह, कुल 13.99 करोड़ लोन अकाउंट्स में से 39% एनबीएफसी-एमएफआई के, 33% बैंकों के, 15% एसएफबी के, 12% एनबीएफसी के और 1% दूसरे कर्जदाताओं के रहे.
जहां माइक्रोफाइनेंस........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon