चीन जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को दी गई जल सलामी, 10 नवंबर से उड़ान सेवा होगी शुरू
IndiGo China Flight: भारत की प्राइवेट एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दिल्ली से चीन के ग्वांगझू के बीच सीधी उड़ान सेवा की घोषणा की. इस नई सेवा की शुरुआत से पहले इंडिगो की फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर जल सलामी (वाटर कैनन सैल्यूट) दी गई. यह नई दैनिक उड़ान सेवा 10 नवंबर, 2025 से शुरू होगी और इसका संचालन एयरबस ए320 विमान से किया जाएगा.
यह कदम उस समय उठाया गया है, जब भारत के विदेश मंत्रालय ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों की बहाली की आधिकारिक पुष्टि की थी. कारोना महामारी और डोकलाम गतिरोध के कारण वर्ष 2020 में भारत और चीन के बीच सभी सीधी उड़ानें निलंबित कर दी गई थीं. अब चार साल बाद इन उड़ानों की बहाली से दोनों देशों के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंधों में सुधार का संकेत मिल रहा है. चीन की ओर से भी भारत के इस फैसले का स्वागत किया गया है. चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि उड़ानों का दोबारा शुरू होना दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है.
IndiGo to start daily direct flights between Delhi and China's Guangzhou from November 10
Read © Prabhat Khabar





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Sabine Sterk
Stefano Lusa
Mort Laitner
Mark Travers Ph.d
Ellen Ginsberg Simon
Gilles Touboul
John Nosta