30 मिनट में दो अमेरिकी विमान समंदर में… साउथ चाइना सी में मचा हड़कंप! क्या ड्रैगन ने चली कोई नई चाल?
US Navy Jet Helicopter Crash: दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के दो सैन्य विमान, एक हेलीकॉप्टर और एक लड़ाकू जेट, सिर्फ 30 मिनट के अंदर समंदर में गिर जाएं. वह भी उस जगह जहां चीन और अमेरिका का आमना-सामना सबसे ज्यादा होता है. मामला साउथ चाइना सी का है. टेंशन पहले से थी, अब यह हादसा कई शक भी खड़े कर रहा है. साउथ चाइना सी में रविवार को अमेरिका के दो नौसेना विमान समंदर में गिर गए. सबसे पहले MH-60R Seahawk हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. इसके ठीक 30 मिनट बाद F/A-18F Super Hornet फाइटर जेट भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों ही विमान USS Nimitz एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान पर थे. यह इलाका वैसे ही चीन और अमेरिका के बीच तनाव का केंद्र रहता है, इसलिए इन हादसों ने शक बढ़ा दिया है.
US Pacific Fleet के मुताबिक Seahawk हेलीकॉप्टर रविवार दोपहर 2:45 बजे गिरा. तीन लोग सवार थे, सभी को बचा लिया गया. ठीक 3:15 बजे Super Hornet जेट भी गिर गया. दोनों पायलट इजेक्ट हुए और उन्हें भी रेस्क्यू कर लिया गया. बचाए गए सभी लोग स्थिर हालत में हैं. USS Nimitz इस समय........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon