वही जहाज जिसने तोड़ा था 1971 में पाकिस्तान, अब लंगर डाल चुका है बांग्लादेश के तट पर, क्या है अमेरिका का...
USS Fitzgerald Bangladesh Visit 2025 US Navy: चटगांव के तट पर बुधवार की सुबह कुछ अलग थी. बंदरगाह के पानी में अमेरिकी झंडा लहराता एक विशाल जहाज दाखिल हुआ नाम था यूएसएस फिट्जगेराल्ड (USS Fitzgerald). अमेरिकी नौसेना का यह गाइडेड मिसाइल विध्वंसक जहाज 1971 के बाद पहली बार बांग्लादेश पहुंचा है. यह सिर्फ एक कर्टसी विजिट नहीं है, बल्कि तीन दिनों तक चलने वाला संयुक्त नौसैनिक अभ्यास भी होने वाला है. और यहीं से इस यात्रा के पीछे छिपे रणनीतिक मायने समझने की शुरुआत होती है क्योंकि इस बार अमेरिका की नजर केवल बांग्लादेश पर नहीं, बल्कि म्यांमार और उसके दुर्लभ खनिज खजाने पर भी है.
बांग्लादेशी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) ने बताया कि यूएसएस फिट्जगेराल्ड के आगमन पर नौसेना के जहाज बनोजा अबू उबैदा ने उसका स्वागत किया. दोनों देशों के नौसैनिक अधिकारियों ने औपचारिक अभिवादन और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया. ISPR के मुताबिक, इस यात्रा से दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच पेशेवर ज्ञान, अनुभव और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
यह अमेरिकी युद्धपोत अगले तीन दिनों तक चटगांव बंदरगाह पर रहेगा. इस दौरान संयुक्त युद्धाभ्यास और ट्रेनिंग सेशन आयोजित होंगे, जिनका उद्देश्य दोनों देशों की नौसैनिक क्षमताओं को मजबूत करना है.
चटगांव नौसेना क्षेत्र के कमांडर की 3 अक्टूबर की अधिसूचना के अनुसार,........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon