menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

रूस या अमेरिका नहीं, इस देश में 13 घंटे की नौकरी पक्की, गुस्सा फूटा, सड़क पर उतरे कर्मचारी

13 0
20.10.2025

Greece Parliament Passes Law Mandating 13 Hour Workdays: दुनिया तेजी से बदल रही है. काम का तरीका भी बदल रहा है. पहले लोग ऑफिस में काम करके घर लौट आते थे, अब लैपटॉप और मोबाइल ने दफ्तर को घर तक पहुंचा दिया है. सुबह से लेकर रात तक काम का दबाव, डेडलाइन का तनाव और निजी जिंदगी के लिए वक्त की कमी. ये अब हर जगह आम बात है. ऐसे में ग्रीस से आई एक खबर ने इस बहस को फिर से जिंदा कर दिया है कि आखिर इंसान कितना काम करे?

ग्रीस की संसद ने एक ऐसा नया लेबर कानून पास किया है, जिसके तहत प्राइवेट क्षेत्र के कर्मचारी रोजाना 13 घंटे तक काम कर सकते हैं. सरकार इसे “आधुनिक जरूरतों के हिसाब से सुधार” बता रही है, लेकिन देश के लोग और कर्मचारी इसे शोषण की नई परिभाषा मान रहे हैं.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीस की संसद ने इस विवाद खड़ा कर देने वाला कानून को भारी विरोध के बीच पास किया. विपक्ष, कर्मचारी संघ और श्रमिक संगठन इसे........

© Prabhat Khabar