‘अमेरिका’ नाम का टॉयलेट दुनिया का सबसे महंगा, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, कभी ट्रंप को मिला था ऑफर
World Most Expensive Toilet: सोचिए, एक ऐसा टॉयलेट जो पूरी तरह ठोस सोने से बना हो और जिसकी कीमत करीब 83 करोड़ रुपये हो! हां, ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है. मशहूर इटैलियन कलाकार मॉरिजियो कैटेलन (Maurizio Cattelan) के द्वरा बनाई गई टॉयलेट जिसका नाम ‘ America’ रखा गया है. ये कलाकृति अब Sotheby’s नीलामी घर में बिकने जा रही है. यह टॉयलेट जितना चमकदार है, उसकी सोच उतनी ही तंजभरी. इस टॉयलेट को देख कर कह सकते हैं कि कैसे अमीरी और कला का रिश्ता आज एक ही सीट पर बैठा है.
यह टॉयलेट 223 पाउंड यानी 101.2 किलोग्राम सोने से बना है. नीलामी की शुरुआती बोली उतनी होगी जितनी कीमत इस सोने की है करीब 10 मिलियन डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये). Sotheby’s के समकालीन कला प्रमुख डेविड गैलपेरिन कहते हैं. कैटेलन कला की दुनिया के असली उकसाने वाले कलाकार हैं जो हर बार लोगों को सोचने पर मजबूर........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Tarik Cyril Amar