अफगान बॉर्डर पार करने की कोशिश में मारा गया TTP का डिप्टी चीफ अमजद, शहबाज बोले- ‘दुश्मनों को मिला करारा जवाब’
TTP Deputy Chief Amjad Killed: पाक-अफगान सीमा पर फिर एक बड़ा मुठभेड़ हुआ और दुश्मन को बड़ा झटका लगा है. ISPR के बयान के अनुसार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का दूसरा नंबर का कमानदार अमजद (उर्फ मजाहिम) बाजौर में घुसपैठ करते समय मारा गया और साथ में तीन और आतंकी भी ढेर हुए.
PTI द्वारा उद्धृत ISPR के बयान में कहा गया है कि बुधवार की रात बाजौर जिले की सीमा पर कुछ हथियारबंद लोग पाकिस्तान में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. सेना ने उनकी हरकत पकड़ ली और सख्ती से जवाब दिया. नतीजा यह हुआ कि चार आतंकवादी मारे गए और सेना का कहना है कि इनमें अमजद भी शामिल था.
अमजद को TTP चीफ नूर वली........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Tarik Cyril Amar