उत्तर कोरिया का पावर शो! किम जोंग उन ने दिखाई अब तक की सबसे घातक मिसाइल, रूस-चीन भी दंग
North Korea Military Parade: दुनिया के सबसे रहस्यमयी देशों में से एक उत्तर कोरिया. जहां सब कुछ होता है, लेकिन बहुत कम दिखता है. 10 अक्टूबर की रात, राजधानी प्योंगयांग की सड़कों पर जब रौशनी और रौब दोनों एक साथ उतरे, तो दुनिया की निगाहें वहीं टिक गईं. मौका था उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (WPK) की 80वीं वर्षगांठ का और मंच पर थे किम जोंग उन.
यह सिर्फ एक जश्न नहीं था, बल्कि ताकत का प्रदर्शन था. सरकारी मीडिया KCNA के मुताबिक, किम जोंग उन की मौजूदगी में हुई इस भव्य सैन्य परेड में उत्तर कोरिया ने अपने सबसे घातक और आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया. सबसे खास रहा एक नया अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) ह्वासोंग-20, जिसे “अब तक की सबसे शक्तिशाली मिसाइल” बताया गया.
KCNA ने बताया कि यह परेड प्योंगयांग के किम इल सुंग स्क्वायर में आयोजित की गई, जहां परमाणु हथियारों से लैस देश ने अपने कुछ सबसे शक्तिशाली हथियारों की झलक दिखाई. उत्तर कोरिया ने इस अवसर पर ह्वासोंग-20 नाम की नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का अनावरण किया. इसे देश की “सबसे शक्तिशाली परमाणु रणनीतिक हथियार प्रणाली” बताया गया.
यह वही मिसाइल है जो 11-एक्सल वाले लॉन्चर ट्रक पर रखी गई थी. यह........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon