जाम की समस्या से नगर समेत जिलावासियों को हो रही परेशानी
आरा.
नगर में महाजाम से शनिवार को नगरवासी काफी परेशान रहे. जीरो माइल से धरहरा तक जाम की स्थिति बनी रही. इस कारण लोग इससे कराहते रहे एवं त्राहिमाम करते रहे. स्थिति ऐसी थी कि पुलिस की गाड़ी भी जाम में फंसकर सायरन बजाते रह गयी, पर जाम से निकल नहीं पायी. एक तरफ सरकार व प्रशासन द्वारा जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं.जीरो माइल पर रात में भी लग रहा है जामहालात ऐसे हैं कि जीरो माइल पर दिन की कौन कहे रात में भी जाम की स्थिति बने रह रही है. घंटों वाहन जाम में फंसे रह रहे हैं. ट्रकों की लंबी कतार लगी रह रही है. छोटे चार पहिया वाहन एवं मोटरसाइकिल भी जाम से निकल नहीं पा रहे हैं. लोगों को इधर-उधर का रास्ता जाम से मुक्ति के लिए ढूंढना पड़ रहा है एवं उन........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Daniel Orenstein
John Nosta
Grant Arthur Gochin