दाई बनी मेड : पहचान बदली, हालात नहीं
Insta Maid service : होम सर्विस उपलब्ध करवाने वाली एक कंपनी ने अपनी नयी सेवा की घोषणा की है, जिसमें वह 15 मिनट के भीतर एक ‘मेड’ यानी कामवाली दाई उपलब्ध करायेगी. कंपनी ने इस सेवा का नाम ‘इंस्टा मेड’ रखा है. ये इंस्टा मेड्स घर पर साफ सफाई और खाना बनाने जैसी सेवाएं देंगी. यह सेवा फिलहाल मुंबई में ही लागू की गयी है. कंपनी ने कहा है कि 49 रुपये प्रति घंटा का ऑफर एक सीमित समय के लिए है. जैसे ही इस सेवा की मांग बढ़ेगी, यह सेवा महंगी होगी. कंपनी ने कहा है कि इस सेवा से जुड़ने वाली दाइयों के लिए मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा, जीवन और दुर्घटना बीमा भी दिया जायेगा. साथ ही वह कामगारों की एक निश्चित आय और ग्राहकों को सेवा दोनों के प्रति प्रतिबद्ध है. जब से कंपनी ने इस सेवा की घोषणा की है, इसे लेकर व्यापक बहस छिड़ गयी है. मुझे लगता है कि छिड़नी भी चाहिए.
तत्काल सामान पहुंचाने की श्रेणी में दाइयों को भी रखे जाने पर व्यापक विमर्श की निश्चित रूप से जरूरत है. वह बड़ी संख्या में घरों में काम करती रहती हैं. उनकी ओर न तो समाज का और न ही सरकारों का ध्यान जाता है. इन घरेलू सहायकों के बिना उच्च और मध्यम वर्ग के लोग जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. उनके बिना जीवन कितना कठिन हो सकता है, इस विषय में उन्होंने कभी सोचा ही नहीं है. इनका भरपूर शोषण किया जाता है.
दफ्तरों और कारखानों में कामगारों के लिए आठ घंटे काम करने प्रावधान होता है, लेकिन घरेलू दाइयों के लिए काम के घंटे निर्धारित नहीं होते हैं, साहब और मेम साहब की दिनचर्या के अनुसार उन्हें चलना है. जब........
© Prabhat Khabar
