Dhanbad News: हिंदी सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं, यह एकता लाती है : जीएम
केंदुआ.
बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र में सोमवार को राजभाषा पखवाड़ा का शुरुआत भव्य समारोह के साथ की गयी. राजभाषा विभाग की ओर से मटकुरिया ऑफिसर्स क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन कुसुंडा क्षेत्र के जीएम प्रणव दास, जीएम एक्सवेशन एके सिंह, एजीएम बीके झा, जीएम (मा. सं.) वेद प्रकाश, वरीय प्रबंधक योगिता सकलानी, संस्कृति महिला समिति की अध्यक्ष अजंता दास आदि ने संयुक्त रूप से किया.........© Prabhat Khabar
