Bihar Election Express: समस्तीपुर को चाहिए अब टेक्निकल कॉलेज, चौपाल में जनता का मूड टटोलते रहे नेता
Bihar Election Express: समस्तीपुर. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में चौराहा कार्यक्रम के बाद आरएसबी इंटर स्कूल के सभागार में चौपाल सजाया. जिसमें क्षेत्र की समस्याओं पर जमकर चर्चा हुई. नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव, सड़कों का अतिक्रमण, जाम की समस्या, बंद हुये चीनी मिल और पेपर मिल,पलायन,बेरोजगारी सहित कई समस्याओं पर चर्चा हुई. जनसुराज की चेतना झांव ने कहा कि यहां मुद्दे की बात कभी होती ही नहीं है. जनसुराज का मुद्दा पलायन का है. 2025 में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जायेगा. कर्नाटक को फॉलो किया गया जायेगा.........
© Prabhat Khabar
