मोबाइल चोरी करनेवाला गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़
चोरी की 84 मोबाइल के साथ गिरोह के सात सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा पीएम की जनसभा में जुटी अपार भीड़ से सदस्यों ने उड़ाये 81 मोबाइल पूर्णिया. किसी सभा या भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मोबाइल चोरी करनेवाला एक सक्रिय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से 84 मोबाइल बरामद किये गये हैं. इनमें 81 चोरी के हैं. गिरफ्तार सात में से पांच झारखंड और एक पश्चिम बंगाल का है जबकि सातवां बालक है. एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि सहायक खजांची थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि सात व्यक्ति चोरी के मोबाइल के साथ बंगाल जाने के लिए पूर्णिया बस स्टैंड में बैठा है. इस सूचना के सत्यापन एवं........
© Prabhat Khabar
