Washington DC Attack: व्हाइट हाउस के पास हुए हमले में एक नेशनल गार्ड की मौत, दूसरे की हालत नाजुक; डोनाल्ड ट्रंप
Washington DC Attack: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक दूर हुई गोलीबारी में घायल हुए दो नेशनल गार्ड सैनिकों में से एक की मौत की घोषणा की है. मृत सैनिक की पहचान वेस्ट वर्जीनिया की रहने वाली अमेरिकी सेना की स्पेशलिस्ट 20 वर्षीय सारा बेकस्ट्रॉम के रूप में हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने थैंक्सगिविंग डे पर अमेरिकी सैनिकों से फोन कॉल के दौरान यह भी कहा कि दूसरे घायल सैनिक एंड्रयू वोल्फ अपनी जान बचाने के लिए लड़ रहे हैं और उनकी हालत भी बहुत खराब बताई गई है. अधिकारियों के अनुसार यह गोलीबारी गुरुवार को व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक दूर हुई और इसे एक सोची-समझी कार्रवाई माना जा रहा है.
ट्रम्प ने कहा- आज थैंक्सगिविंग की छुट्टी से ठीक पहले, वॉशिंगटन डीसी में सेवा दे रहे नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर व्हाइट हाउस से कुछ कदमों की दूरी पर बेहद नजदीक से गोलियां चलाई गईं. यह एक भयानक, घात लगाकर किया गया हमला था. उन्होंने कहा कि सारा बेकस्ट्रॉम बहुत सम्मानित, युवा, शानदार व्यक्तित्व वाली थीं. उन्होंने जून 2023 में सेवा शुरू की........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Daniel Orenstein
Grant Arthur Gochin
Beth Kuhel