menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

ब्राजील में COP 30 क्लाइमेट समिट के दौरान लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे हजारों लोग

7 0
latest

Brazil Belem COP30 massive fire breakes out: ब्राजील के बेलेम शहर में इस समय COP30 जलवायु शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. 10 नवंबर से शुरू हुए इस कार्यक्रम का 21 नवंबर को समापन होना है. लेकिन समापन से एक दिन पहले इस कार्यक्रम में भीषण आग लग गई. इसकी वजह से सम्मेलन बाधित हो गया. आग इतनी भीषण थी कि हजारों लोगों को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा. यह आग उस समय लगी जब वार्ताकार जलवायु संकट से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को मजबूत करने संबंधी समझौता करने की कोशिश की तैयारी कर रहे थे. हालांकि राहत कार्य के लिए आपात व्यवस्था चौकन्नी थी और उसे रोकने के लिए पूरा प्रयास किया गया. घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है. दर्जनों एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं वहीं दमकल गाड़ियां भी लगातार पहुंच रही हैं.

ब्राजील के बेलेम स्थित सम्मेलन केंद्र में आग दोपहर करीब दो बजे (स्थानीय समयानुसार) ‘ब्लू जोन’ में लगी. यह वह जगह है जहां सभी बैठकें, वार्ताएं होती हैं और देश-वार पवेलियन, मीडिया सेंटर व सभी उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों के कार्यालय हैं. इस अचानक हुई घटना के बाद 13 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका धुएँ के कारण सांस लेने में दिक्कत के लिए इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि आग कुछ ही मिनटों में नियंत्रण में ले ली गई और इसके कारणों की जाँच की जा रही है. स्थानीय अग्निशमन विभाग के हवाले........

© Prabhat Khabar