अब अमेरिका में एक साल में केवल 7500 रिफ्यूजी को मिलेगी एंट्री, इनमें अधिकतम अफ्रीकानर, जानें कौन है यह व्हाइट ग्रुप?
Donald Trump slashes annual Refugee entering in US: ट्रंप प्रशासन पूरी तरह से मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के अपने एजेंडे पर आगे बढ़ रहा है. इमिग्रेशन पॉलिसी के अपने सख्त रुख को और आगे बढ़ाते हुए इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के अधिकारी अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखे हुए हैं. इसी बीच ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की है कि वह अमेरिका में हर साल प्रवेश करने वाले शरणार्थियों की संख्या को घटाकर केवल 7,500 कर देगा. इनमें से ज्यादातर शरणार्थी श्वेत दक्षिण अफ्रीकी होंगे, जिन्हें अमेरिका में एंट्री की इजाजत दी जाएगी. ट्रंप का यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में तय की गई सीमा 1,25,000 से बहुत कम है.
जनवरी 2025 में, ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत अमेरिकी शरणार्थी प्रवेश कार्यक्रम (USRAP) को निलंबित कर दिया गया था, ताकि अधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता दे सकें. 20 जनवरी को ट्रंप ने कहा था कि वह USRAP को इस आधार पर निलंबित करेंगे कि अमेरिका के पास “अधिक संख्या में प्रवासियों, विशेष रूप से शरणार्थियों को इस तरह समायोजित करने की क्षमता नहीं है, जिससे अमेरिकी नागरिकों के संसाधनों की उपलब्धता प्रभावित न हो” और यह निर्णय उनकी सुरक्षा और संरक्षा की रक्षा के लिए लिया जा रहा है.
इस नीति के केंद्र में ट्रंप का यह दावा है कि श्वेत दक्षिण अफ्रीकी विशेष रूप से अफ्रीकानर किसान अश्वेत-बहुल राष्ट्र में उत्पीड़न और नस्लीय भेदभाव........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Tarik Cyril Amar