पुतिन की भारत यात्रा से पहले चीन में लैंड हुए फ्रांससी राष्ट्रपति, अचानक क्या चर्चा करने जिनपिंग के पास पहुंचे मैक्रों?
Emmanuel Macron in China before Putin’s India Tour: यूक्रेन युद्ध को लेकर यूरोप और रूस के बीच तनातनी चल रही है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति गुरुवार से भारत दौरे पर आ रहे हैं. जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बुधवार को तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर चीन पहुंचे. यह दौरा न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीतिक परिस्थिति, खासकर रूस-यूक्रेन युद्ध को देखते हुए भी बेहद अहम माना जा रहा है. अपनी इस यात्रा में मैक्रों का मुख्य ध्यान आर्थिक साझेदारी, रणनीतिक संवाद और कूटनीतिक सहयोग पर होगा. इसके साथ ही उनका लक्ष्य बीजिंग पर ऐसा प्रभाव डालना है कि चीन, रूस पर युद्धविराम के लिए दबाव बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाए.
मैक्रों के कार्यालय ने बताया कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति एक ऐसे आर्थिक एजेंडे की वकालत करेंगे, जिसका उद्देश्य........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin