इजरायल के सीरिया पर हमला करने से उखड़े ट्रंप, नेतन्याहू को दी चेतावनी, वाशिंगटन का न्यौता समन जैसा दिया
Donald Trump warns Israel calls Benjamin Netanyahu: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इजराइल को चेताया कि वह ऐसे किसी कदम से दूर रहे जो सीरिया की स्थिरता को खतरे में डाल सकता है. उन्होंने कहा कि वह कोई भी ऐसा काम न करे जो दमिश्क में बने नए नेतृत्व को कमजोर कर सकता है. ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब हाल ही में एक इजरायली सैन्य अभियान में 13 लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव और गहरा गया है. ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ट्रंप के बीच बातचीत हुई. नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि चर्चा के दौरान ट्रंप ने उन्हें एक बार फिर व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण भी दिया.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा- संयुक्त राज्य अमेरिका सीरिया में कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के चलते दिखाई दे रहे परिणामों से बेहद संतुष्ट है. हम अपनी पूरी क्षमता के साथ यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि सीरिया की सरकार वही करती रहे, जिसका उद्देश्य एक स्थिर, मजबूत और समृद्ध देश का निर्माण करना है और यह वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण है. उन चीजों में से एक, जिसने सीरिया की काफी मदद की है, वह है मेरा........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein
Beth Kuhel